The final over from Dwayne Bravo SRH only scoring 2 runs. SRH scored 147/8, falling short of target by 20 runs. Rashid Khan and Kane Williamson was gave some hope to Sunrisers but the duo were dismissed in the death overs. Vijay Shankar holed out to Ravindra Jadeja in Dwayne Bravo’s over. Priyam Garg holed out to Ravindra Jadeja in Karn Sharma's over. Jonny Bairstow was cleaned up by Ravindra Jadeja. Manish Pandey was run out after a sensational direct hit from Dwayne Bravo.
आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिल ही गयी. चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया. इस जीत के हीरो चेन्नई के सभी गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपना बराबर का योगदान दिया. जबकि बल्लेबाजी में भी आज किसी भी चेन्नई के बल्लेबाज ने ज्यादा रन नहीं बनाए. किसी से पचासा तक नहीं लगा पर योगदान सभी ने बराबर का दिया. और स्कोर को 167 रनों तक पहुंचाया. इसके बाद गेंदबाजों के दम पर धोनी ने डिफेंड भी किया. कुल मिलाकर कहा जाए तो एक टीम प्रदर्शन था. और धोनी ने आखिरकार प्लेऑफ़ की उम्मीदों को अब तक जिन्दा रखा है. करो या मरो वाले इस मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को हरा दिया.
#IPL2020 #CSKvsSRH #MSDhoni